दून में युवती के अपहरण की खबर, चैंकिंग के दौरान पुलिस को रौंदने का भी प्रयास
रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
देहरादून। बीते बुधवार रात दून के नेशविला रोड से एक बोलेरो कार चालक द्वारा युवती का अपहरण कर भागने के प्रयास में पुलिस वालों को कुचलने तक का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
जिसको लेकर जनपद की पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया।
बीते गुरुवार पुलिस को देर रात सूचना मिली कि, नेशविला रोड पर एक वाहन चालक एक युवती को जबरन उठाकर जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक शहर कोतवाल और इंदिरा नगर चौकी प्रभारी बोलेरो की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। हालांकि बाद में पुलिस ने वाहन स्वामी को हिरासत में ले लिया तथा देर रात तक वाहन और चालक की तलाश जारी रही।
पुलिस देर रात तक वाहन की डिटेल निकालकर वाहन स्वामी को गिरफ्तार किया। तब जाकर पुलिस को पता चला कि, वाहन स्वामी का ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। देर रात तक पुलिस ने वाहन तो बरामद कर लिया लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा।
कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि, रात भर चेकिंग के दौरान वाहन तो बरामद कर लिया गया, लेकिन आरोपी ड्राइवर भागने में सफल रहा। युवती की बरामदगी की तलाश की जा रही है।