1 जून से लेकर 5 जुलाई तक विद्यालयों में रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश। आदेश जारी
उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 1 जून से लेकर 5 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की छुट्टी को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक बंशीधर तिवारी के आदेश के अनुसार विद्यालय शिक्षा विभाग में संपन्न हुई बैठक में लिए गए फैसले में अर्न्तराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर कक्षा 6 से 12 तक के अंदर छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों द्वारा तंबाकू निषेध संबंधी शपथ ली जानी है।
उपरोक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि, शैक्षिक सत्र 2022-23 में समस्त प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश 1 जून से लेकर 5 जुलाई 2022 तक रहेगा। फलस्वरूप 31 मई 2022 तक सभी विद्यालयों में कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित होंगी।
देखें आदेश:-