बिग ब्रेकिंग: देहरादून का यह इलाका बना मिनी कंटेंटमेंट जोन। आदेश जारी

देहरादून का यह इलाका बना मिनी कंटेंटमेंट जोन। आदेश जारी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर से अपने पैर पसारने लगा है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। बीते 2 माह के बाद रोजाना नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून स्थित एक निजी स्कूल की 6 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बता दें कि, निजी स्कूल में छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही स्कूल में हड़कंप मच गया है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं जिला प्रशासन ने निजी स्कूल को मिनी कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है।

आपको बता दें कि, स्कूल की जिन छह छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में छात्राएं कहां और कैसे कोरोना संक्रमित हो गई, इसकी जांच की जा रही है।

इतना ही नहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है और स्कूल के अन्य बच्चों के भी सैंपल एकत्र कर कवायद शुरू कर दी है। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाई जा सके। साथ ही इसके बाद निजी स्कूल व आस-पास के इलाकों को मिनी कंटेनमेंट जोन बना दिया है।

देखें आदेश