सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य वाहन दुर्घटना में शहीद हुए सैनिक की देवाल स्थित पिंडर एवं कैल नदी के संगम स्थल त्रिवेणी घाट में गमगीन माहौल के बीच सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं।
इस दौरान सेना, पुलिस, प्रशासन के साथ ही तमाम जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार की दोपहर जवान का पार्थिक शरीर उसके कांडे स्थित गांव ले जाया गया, जहां पर परिजनों ने अपने लाडले के अंतिम दर्शन किए।
देवाल के अंतर्गत कांडे गांव निवासी 9 गढ़वाल राइफल में तैनात 21 वर्षीय बाग सिंह पुत्र सोबन सिंह पिमोली श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन दुर्घना में निधन हो गया था। जवान के पार्थिक शरीर को सेना के अधिकारी, जवान लेकर उसके गांव पहुंचे, जहां पर उसके अंतिम दर्शन किए।
उनकी मां एवं बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था। दोपहर करीब पौने तीन बजे कांडे गांव से शव यात्रा निकली जोकि देवाल स्थित त्रिवेणी घाट पहुंची। इस दौरान लोग जवान के सम्मान में नारे लगाते हुए चल रहे थें।
त्रिवेणी घाट में सेना की ओर से 9 माॅन्टेन ब्रिगेड जोशीमठ के कर्नल विक्रम सैनी, प्रशासन की ओर से थराली के उपजिलाधिकारी रविन्द्र जुवांठा, पुलिस की ओर से सीओं कर्णप्रयाग अमित कुमार, थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा, जनप्रतिनिधियों की ओर से देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू
पूर्व प्रमुख एवं एडवोकेट देवी दत्त कुनियाल, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, जि.पं.स कृष्णा बिष्ट आदि ने पुष्पचक्र एवं पुष्पांजली अर्पित कर सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की। जबकि अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस दौरान सेना के जवानों ने जवान को अंतिम सशस्त्र सलामी दी।