JOBS ALERT: ONGC ने खोला नौकरी का पिटारा। बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

ONGC ने खोला नौकरी का पिटारा। बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

देहरादून। ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिडेट में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड ने कुल 3614 अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है।

कुल पदों में से 159 पद देहरादून वर्क सेंटर के लिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए लिए 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित है। यानी उम्मीदवार/आवेदक की जन्म तिथि 15.05.1998 से 15.05.2004 के बीच होनी चाहिए। इन विभिन्न पदों के लिए बी. ए., बी.कॉम, बी.एससी पास के अलावा अन्य डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ongcapprentices.ongc.co.in पर विजिट करना होगा। हार्ड कॉपी ऑफलाइन के जरिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट ongcindia.com पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर दिए Recruitment Notices ऑप्शन पर जाएं।
  • इसमें Notification for Engagement of Apprentice trainees – 2022 के लिंक पर जाना होगा।
  • अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।