बड़ी खबर: कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी। ऐसे करें डाऊनलोड

कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी। ऐसे करें डाऊनलोड

देहरादून। उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग में सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह परीक्षा राज्य में 7 मई से 10 मई के बीच में आयोजित की जा रही है।

आयोग द्वारा बताया गया है कि, 7 मई को पहली पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पारी में सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा होगी। जबकि 8 मई को पहली पारी में सिविल इंजीनियरिंग प्रथम और द्वितीय पाली में द्वितीय पेपर होगा।

ठीक इसी प्रकार 9 मई को पहली पाली में मैकेनिकल इंजीनियर प्रथम और दूसरी पारी में द्वितीय पेपर होगा। वही आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा उत्तराखंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एक्जाम 23 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। https://ukpsc.gov.in/