JOBS: गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल में इन पदों पर निकली भर्ती। जल्द करें आवेदन

गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल में इन पदों पर निकली भर्ती। जल्द करें आवेदन

भारतीय सेना के कमांडेंट, गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन (उत्तराखंड) ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

गढ़वाल राइफल्स इस भर्ती अभियान के तहत स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, क्लर्क, लोहार, कुक, बूटमेकर, धोबी, नाई, स्वीपर और रेंज चौकीदार के रिक्त पदों को भरने जा रहा हैं।

अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार पात्रता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से दिए गए पते पर डाक द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

गढ़वाल राइफल्स के रिक्त पदों लोहार, कुक, बूटमेकर, धोबी, नाई, स्वीपर और रेंज चौकीदार इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10वीं पास होना जरूरी हैं।

वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 और क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मदीवार को 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही कंम्प्यूर और टाईपिंग संबंधित अन्य पात्रता होना भी जरूरी हैं।

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई हैं। उम्मदवारों को श्रेणी अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार पात्रता और आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।

पदों के लिए आवेदन करने वाले उममीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

कुल इतने पदों पर होगी भर्ती

  • कुक- 3
  • क्लर्क- 2
  • नाई- 2
  • स्वीपर- 2
  • लोहार- 1
  • बूटमेकर- 1
  • धोबी- 1
  • रेंज चौकीदार- 1
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड-2- 1

इतना मिलेगा वेतन:-

  • स्टेनोग्राफर- रु. 25900 से रु. 81100 प्रति माह
  • क्लर्क, कुक और बूटमेकर- रु. 19900 से रु. 63200 प्रति माह
  • लोहार, नाई, स्वीपर, रेंज चौकीदार- रु. 18000 से रु. 56900 प्रति माह

ऐसे करें आवेदन:-

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें। अब इस आवेदन पत्र को दिए गए पते पर डाक द्वारा भेज सकते हैं।

पता:-
कमांडेंट द गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन, जिला- पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड, पिन -24615