विरोध: ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल शुरू। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल शुरू। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिले में ग्रामीण डाक सेवकों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इसके साथ-साथ अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए दो दिनों की हड़ताल भी शुरू कर दी है। जिसका सीधा असर ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिस पर साफ दिखाई देने लगा है।

बीते सोमवार को जिले में संगठन की उप सचिव मंजू बोहरा ने बातचीत में बताया कि, ग्रामीण डाक सेवक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने हमेशा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया।

प्रदर्शन कर रहे डाक सेवकों ने श्रम संहिताओं को स्क्रप करने, पुरानी पेंशन नियमों को लागू करने, सामाजिक सुरक्षा सहित 13 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की बात कही।

बताते चलें कि, डाक सेवकों की हड़ताल के बाद डाकघरों में लेन-देन और डाक वितरण का कार्य प्रभावित हो चुका है। दो दिनों की हड़ताल के बाद भी अगर डाक सेवक हड़ताल जारी रखते हैं, तो आम जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।