आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, भोजन माताओं और ग्राम प्रहरियों का 20 सूत्रीय मांगों पर प्रदर्शन। भेजा ज्ञापन
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर जारी 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल के तहत सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के नेतृत्व में थराली में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, भोजन माताओं और ग्राम प्रहरियों ने भी थराली-देवाल तिराहे से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक विशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
यहां पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र सरकार जनहित की बजाय सिर्फ औद्योगिक घरानों को ही लाभ पहुंचाने में जुटी हुई है।
सीटू ने 20 सूत्रीय मांगों पर उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए श्रम कानून, निजीकरण पर रोक, भोजन माताओं को मानदेय वृद्धि समेत ग्राम प्रहरियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए 24 हजार वेतन देने की मांग की है।
वहीं भोजन माताओं ने भी पिछले 3 माह से मानदेय न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।