निर्दलीय प्रत्याशी के जनसंपर्क से घबराये विरोधी
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
किच्छा विधानसभा में चुनावी समीकरण बेहद ही दिलचस्प मौड पर आ गया हैं। यहां निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अजय तिवारी के तूफानी जनसम्पर्क से पार्टी प्रत्याशी सकते में आ गये हैं और कांग्रेस-भाजपा दोनों को ही पटखानी देने को तैयार अजय तिवारी कमर कसकर इस चुनावी दंगल में कूदे हुए हैं। किसी भी हाल में हार मानने को तैयार नहीं हैं, यही जूनून उनको लोगो के बीच लोकप्रिय बना रहा हैं।
आज उन्होंने पंतनगर में तूफानी जनसम्पर्क किया और लोगो को अपने मत का उपयोग कर अपने पक्ष में वोट करने का निवेदन किया और उसके बाद वह किच्छा विधानसभा के शंकर फार्म और बंगाली कॉलोनी भी पहुंचे और यहां भी उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को दोनों पार्टियों की खराब नीतियों को बताते हुए खुद की चुनावी प्रतिज्ञा भी बताई।
कहा कि, इस बार जनता मुझ पर भरोसा जताये, ताकि इस विधानसभा के लोगो का पूर्णतः विकास किया जा सके।