राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 नेताओं पर लगाई चुनाव न लड़ने की रोक। देखें सूची….
राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 नेताओं पर चुनाव न लड़ने की रोक लगाई है। यह रोक पिछले चुनावों में खर्च का ब्यौरा न देने वालो पर की गई कार्यवाही है।
2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 18 नेताओं पर यह रोक लगी है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10क के तहत यह कार्यवाही हुई। साथ ही सभी रिटर्निंग ऑफिसर को प्रतिबंधित नेताओं की सूची भेजी गई है।
● राजेन्द्र सिंह- लोहाघाट
● राजेन्द्र बिष्ट- लालकुआं
● सुहैल अहमद- भीमताल
● विनोद शर्मा- हल्द्वानी
● विजय- रामनगर
● मोहमद अरशद- खानपुर
● लाल सिंह, जितेंद्र सिंह- धारचूला
● दिनेश कुमार- गंगोलीहाट
● भुवन जोशी- सल्ट
● जय प्रकाश उपाध्याय, मधु शाह, गौतम सिंह बिष्ट- टिहरी
● विनोद प्रसाद- पौड़ी
● अनंदमणि- कर्णप्रयाग
● रमेन्द्र भंडारी- चौबट्टाखाल
● सुंदर धौनी- अल्मोड़ा
● बच्ची सिंह- हरिद्वार से घोषित हुए अयोग्य उम्मीदवार