पांच वर्षीय बच्ची पर गुलदार का हमला, हुई मौत
उत्तराखंड के ज्यूलिकोट में गुलदार ने लगातार हमला करते हुए आज फिर एक 5 वर्षीय बच्ची को मौत के घाट उतार दिया है। घर में घुसे गुलदार के हमले में घायल बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
नैनीताल जिले में ज्यूलिकोट के चोपड़ा गांव के एक घर के आंगन में 5 वर्ष की बालिका खेल रही थी। अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई।
बालिका को इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुलदार के बढ़ते आतंक से इलाके में दहशत फैल गई और ग्रामीणों ने वन विभाग से निजात दिलाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपड़ा निवासी मोहन सिंह की 5 वर्षीय पुत्री राखी घर के आंगन में खेल रही थी। देर शाम लगभग 6 बजे घात लगाए बैठे गुलदार ने बालिका पर हमला कर दिया और घसीटकर जंगल की तरफ ले जाने लगा।
परिजनों को इसका पता चल गया और उन्होंने साहस दिखाते हुए बालिका को गुलदार के चंगुल से छुड़ा लिया । गंभीर रूप से घायल बालिका को इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका ।
आपको बता दें कि दो महीने पूर्व भी इसी क्षेत्र में एक बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था, जिसके बाद लगाए गए पिजरें में दो गुलदार पकड़ पकड़ लिए गए थे।