अवैध रूप से संचालित फेक्ट्री के विरोध में ग्रामीण। धुंवे के गुब्बार से फैल रही बीमारियां
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की तहसील के गाँव बढेढी राजपुताना में काफी लम्बे समय से चल रही अवैध रूप से प्लास्टिक की फैक्ट्री को लेकर अब सभी ग्रामीण एक जुट होकर विरोध पर उतर आए है।
गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि, अवैध रूप से चलाए जाने वाली फैक्ट्री के धुंवे से लोग बीमार होने लगे है, क्योंकि रात का समय होते ही फैक्ट्री के चलने से निकलने वाले धुंवे से ग्रामीणों को सांस की बीमारी होने लगी है।
क्योंकि इसका धुँवा काफी विषैला होता है, जिसका असर बच्चों और बुढो सहित जवान लोगो पर भी पड़ रहा है। कई बार फेक्ट्री मालिक से इसे बंद कर कही और लगाने की बात कही गई, पर वह अपनी दबंगई के चलते फेक्ट्री को बंद नही करता।
तंग हाल ग्रामीणों ने पुलिस से भी शिकायत की पर उसकी तरफ से भी कोई कार्यवाही नही की गई। अब तंग आ कर ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर मीडिया से गुहार लगाई है। वही पॉल्यूशन अधिकारी का कहना है कि, फेक्ट्री मालिक पर कार्यवाही की जाएगी।