पहाड़ परिवर्तन समिति के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा हुजूम। दिया परामर्श, किया वितरण

पहाड़ परिवर्तन समिति के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा हुजूम। दिया परामर्श, किया वितरण

पहाड़ परिवर्तन समिति द्वारा देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क़ई लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न डॉक्टरों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, साथ ही दवाइयां भी वितरित की गई।

बता दें कि, पहाड़ परिवर्तन समिति कोरोना काल मे राहत सामग्री पहुंचाने से लेकर, स्वच्छता, पर्यावरण, स्वास्थ्य, के साथ ही कई क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में देहरादून सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे कई एक्सपर्ट डॉक्टर उपस्थित रहे और मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की और परामर्श दिया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर समिति के संरक्षक उमेश कुमार ने कहा कि, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी की सहभागिता से समाज को हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे सकते हैं। समिति अगले चरण में पहाड़ी क्षेत्रो में इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने जा रही है।

वहीं समिति की संयोजिका सोनिया शर्मा ने कहा कि, समिति अगले चरण में पहाड़ी क्षेत्रो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाने जा रही है। जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा।

इस मौके पर डॉ एस कुमार ( हड्डी एवं जोड़ सेग), डॉ विवेक रूहेला (किडनी रोग विशेषज्ञ), डॉ मनिरा धसमाना ( सामान्य चिकित्सक), डॉ आँचल शर्मा (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ एस के शर्मा (सामान्य चिकित्सक), डॉ अभिषेक सिंह ( ओप्तोमेट्रीस्ट/नेत्र विशेषज्ञ), डॉ सागर अरोरा (फिजियोथेरेपिस्ट) मौजूद रहे और मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

वहीं समिति की सदस्या रुपाली शर्मा, विकास गुप्ता और सुशील गुप्ता ने कहा कि, समिति समय-समय पर ऐसे आयोजन करती रहेगी, जिसका प्रत्यक्ष लाभ आम जनता को मिलेगा।

वहीं इस मौके पर हर्सल फाउंडेशन से रमा गुप्ता, पहाड़ परिवर्तन समिति की ओर से प्रिंसी रावत, विकास कुमार, सुशिल गुप्ता, अभिनव, रुपाली शर्मा, लता असवाल, लक्ष्मी असवाल , अन्तेज़ा बिष्ट , रश्मि , रमा गोयल , पियूष मल्होत्रा, सत्यम और आशु मौजूद रहे।