अब त्रिवेंद्र पर हरक का पलटवार। कहा, जीतना ज्ञान है, उसी तरीके की बातें करते हैं त्रिवेन्द्र
उत्तराखंड में जैसे-जैसे 2022 चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही रोज नेताओं के नए-नए बयान आ रहे हैं, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा हुआ हैं।
अभी कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ढेंचा बीज मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर बयान दिया था, जिस पर पलटवार करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की तुलना गधे जैसे जानवर से कर दी थी। उन्होंने बोला था कि, “गधा हमेशा ढेंचा-ढेंचा करता है”।
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर दिए गए इस बयान के बाद हरक सिंह रावत ने उनके ज्ञान पर ही सवाल खड़े कर दिए और कहा कि, “त्रिवेंद्र सिंह रावत में जीतना ज्ञान है, वह उसी तरीके की बातें करते हैं।
उन्होंने कहा कि, “उम्र में त्रिवेंद्र उनसे बड़े हैं, लेकिन इस तरीके की भाषा का उपयोग करना उचित नहीं था”
साथ ही उन्होंने कहा कि, “व्यक्तिगत रूप से इस तरीके की टिप्पणी करने से पहले उन्हें सोचना समझना चाहिए जिससे किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचे”।