डीएलएड शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने डीएलएड शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। हाईकोर्ट में दायर रिट के बाद सचिव शिक्षा ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है।
शिक्षा सचिव राधिका झा ने हाईकोर्ट के द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर होने वाली भर्ती पर स्टे हटाए जाने के बाद आदेश जारी किया है।
आदेश के तहत हाईकोर्ट के द्वारा स्टे हटाए जाने की जानकारी दी गई। साथ ही जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा सचिव के द्वारा जारी आदेश में NIOS से 18 माह का डीएलएड प्रशिक्षण करने वाले प्राइमरी टीचरों को भर्ती के लिए योग्य माना जायेगा या नहीं इसका कोई स्पष्ट जिक्र नहीं हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस पर स्पष्ट राय नहीं दे पा रहे हैं। वहीं अगर सूत्रों की माने तो आदेश में स्पष्ट न किए जाने के पीछे यही वजह है कि, NIOS से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को शायद भर्ती में मौका नहीं दिया जाएगा।