वीडियो: पुलिसकर्मियों की हर्ष फायरिंग पर जांच के आदेश

पुलिसकर्मियों की हर्ष फायरिंग पर जांच के आदेश

रुद्रपुर में 31वीं पीएसी वाहिनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर के दौरान पुलिसकर्मियों ने जमकर हर्ष फायरिंग की और पुलिस कर्मियों द्वारा 31वी वाहिनी पीएसी के गेट पर यह हर्ष फायरिंग की गई है।

जिस दौरान यह हर्ष फायरिंग की गई उस समय भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था, इस जन्माष्टमी कार्यक्रम में 31 वी वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ददन पाल भी मौजूद थे।

पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही हर्ष फायरिंग के दौरान उनकी एसएलआर गन में कई राउंड गोलिया भी फंस गयी।

वहीं इस पूरे मामले में 31वी वाहिनी के कमांडेंट ददन पाल ने कहा कि, उनको सभी फायरिंग के राउंड की आवाज आई, लेकिन ऐसा कुछ भी उनके संज्ञान में नहीं है कि जिसमें फायरिंग होने वाले राउंड मिस हुए हो।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए आईजी अमित सिन्हा ने जांच के आदेश दिए है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि, अक्सर हर्ष फायरिंग करने वाले लोगों पर पुलिस शिकंजा कसती दिखाई देती है, लेकिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जब पुलिसकर्मी खुद ही हर्ष फायरिंग करने लगे तो इन पर क्या कार्यवाही होगी?