कोरोना के दौरान लगी कर्नल अस्पताल की सील हटी
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। कोविड की दूसरी लहर के चलते एक व्यक्ति द्वारा शिकायत किये जाने पर रुड़की दिल्ली रोड स्तिथ कर्नल अस्पताल को सीएमओ द्वारा सील कर दिया गया था। वही आज अस्पताल की लगी सील को सीएमओ एच शाक्या द्वारा हटाया गया है। साथ ही उनकी ओपीडी, आईपीडी सर्विसेज को बहाल कर दिया गया।
वही डॉ अदनान मसूद ने कहा कि, वह आगे से सभी गाईडलाईन का पालन कर मरीजों का पूर्व की भांति ईलाज करेंगे।
डॉ अदनान मसूद ने बताया कि, उन्हें राष्ट्रपति और संयुक्त राष्ट्र द्वारा मैडल प्रदान किया गया है। उनके अस्पताल में जर्नल सर्जरी इमरजेंसी न्यूरोलॉजी किडनी और हृदय की बीमारियों का सफल इलाज किया जाता रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा। साथ ही हर तरह की ब्लड टेस्ट व एक्सरे आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध रहती है।