गजब: सरकारी भूमि पर सरकारी कामकाज का हवाला देकर हो रहा अवैध खनन

सरकारी भूमि पर सरकारी कामकाज का हवाला देकर हो रहा अवैध खनन

घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग पर हर दिन अवैध खनन वालो की चांदी कट रही है। हालात यह हो गए है कि, किसी के भी द्वारा मनमुताबिक खनन का कार्य देर शाम ढलते ही शुरू कर दिया जाता है।

बता दें कि, ताजा मामला बेलेश्वर-सिलियारा के चोर गदेरा का है। जहाँ देर शाम को सड़क किनारे लगी राजस्व भूमि के काफी हिस्से को काट दिया गया और उसे स्थानीय बाजार में ही बेचा जा रहा है।

जब इस बाबत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से जानकारी ली गयी तो उनका कहना था कि, उनके द्वारा केवल सड़क मार्ग से मलबा हटाने के लिए कहा गया है। अगर कोई इसकी आड़ में अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहा है, तो उसके खिलाफ शिकायत बनती है।

बताना जरूरी होगा कि, मामला राजस्व से सम्बंधित है। लेकिन राजस्व विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि सरकारी भूमि पर सरकारी काम काज का हवाला देकर खनन किया जा रहा है।

आखिर बालगंगा तहसील में इन सब कार्यो पर कैसे रोक लगेगी यह अब बड़ा सवाल बनता जा रहा है।