सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण पर तहसीलदार की रोक
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर- 31 में प्राथमिक विद्यालय मोटाढांक के समीप एक भूमि पर पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है, उसी के आड़ में कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था, सूचना पर पहुंचे पट्टी पटवारी ने तहसीलदार के निर्देशों पर निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया।
वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, उक्त भूमि सरकारी भूमि है, वही यह जमीन कई वर्षों से खाली पड़ी हुई थी, वर्तमान में इस भूमि पर पशु चिकित्सालय भी बनाया जा रहा है।
वही जब सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत तहसीलदार कोटद्वार तक पहुंची तो तहसीलदार के द्वारा उक्त भूमि पर पट्टी पटवारी को भेजकर जांच करवाई गई, जांच में पाया गया कि, उक्त भूमि अवैध निर्माणकार्यों की नही है।
तहसीलदार के निर्देशों पर पटवारी के द्वारा उक्त भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।
तहसीलदार विकास अवस्थी ने कहा कि, उक्त भूमि आबादी के नाम दर्ज है। निर्माणकर्ता भूमि पर काबीज होने के कागजात प्रस्तुत करता है, तो उसे निर्माण करने की अनुमति दे दी जायेगी, नही तो भूमि को सरकारी खाते में दर्ज कर दी जायेगी।