06 महीने में ही सड़क का पसीना छूटा, डामर उखड़ा
– प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल प्रखंड के द्वारी-भौन सड़क मार्ग से जुड़ी एक सहायक सड़क जो सिलगांव के लिए लगभग तीन किलोमीटर अभी छः माह पहले ही बनी है, जो अभी बरसात शुरू होने से पहले ही दम तोड़ने लगी है। जगह-जगह ऊपर चट्टान से मलवा सड़क पर पसर चुका है तथा स्कवर भी सड़क का बोझ नही उठा पा रहे हैं। जगह-जगह पर दर्रार साफ देखी जा सकती है।
ऐसा प्रतीत होता है कि, सड़क निर्माण में गुणवत्ता तथा मानको का अनुपालन नहीं हो पाया। अब क्षेत्र वासियो की मांग है कि, सड़क का पुनः निर्माण व मरम्मत कार्य शीघ्र हो तथा सड़क के मानको का सख्ती से पालन किया जाये। साथ ही अन्य सडको के निर्माण में ऐसी कोताही न हो।