उफनती गंगा में जान जोखिम में डाल रहे बच्चे। ट्यूब के माध्यम से पकड़ रहे लकड़ियां
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मगर धर्म नगरी हरिद्वार में उफनती गंगा में बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। पहाड़ों से बहकर आ रही लकड़ियों को पकड़ने के लिए बच्चे टायर की ट्यूब के सहारे उफनती विकराल रूप धारण कर रही गंगा में जा रहे है।
गौरतलब है कि, लकड़िया पकड़ने के लिए उफनती नदी में बच्चों के साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। मगर इस तरफ पुलिस और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। वहीं बच्चो का गंगा में लकड़ी पकड़ते एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो चंडी घाट भीमगोडा बैराज के पास का बताया जा रहा है।
जहां हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गंगा किनारे सभी क्षेत्र में अलर्ट जारी किया हुआ है, मगर उसके बावजूद भी बच्चों द्वारा पहाड़ों से गंगा में बहकर आ रही लकड़ियों को पकड़ने के लिए उफनती गंगा में ट्यूब के माध्यम से जाया जा रहा है। जो एक बड़ा खतरा भी हो सकता है।