ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की तहरीर
रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
ऋषिकेश। बीते शुक्रवार नेपाली फार्म टोल प्लाजा के निस्तारिकरण के लिखित आदेश की मांग को लेकर ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का घेराव करने जा रहे आंदोलनकारियों पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद आज शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भी कोतवाली ऋषिकेश में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ऋषिकेश कांग्रेसजनों के साथ कोतवाली में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोविड के कारण हुई लोगों की मौत का ज़िम्मेदार मानते हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा पंजीकृत करने के सन्दर्भ में तहरीर दी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाया कि, विधायक अग्रवाल के द्वारा बीते 6 अप्रैल को सैकड़ों लोगों को ‘चार साल बेमिसाल’ कार्यक्रम के नाम पर एक रिसोर्ट में एकत्रित किया व कई अन्य कार्यक्रमों में भीड़ जमा कर कोविड नियमों का उल्लंघन कर लोगों को इकठ्ठा किया गया था। जिससे ऋषिकेश क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ा है। क्योंकि उस कार्यक्रम में तमाम नेता व आमजन बिना मास्क व कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिये,
जिस कारण ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में बहुत से लोग कोरोना से ग्रसित हुए और कई लोगों की मृत्यु भी हुई। जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की है, व प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से ये ऋषिकेश क्षेत्र के कोरोना से मृत हुए लोगों की मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं। इसलिये इनपर गैरइरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज होना चाहिये।
अगर इन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो हमें विधिक राय लेकर न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी ।
पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि, क़ानून सबके लिये बराबर होना चाहिए, चाहे राजा हो या रंक। परन्तु जब क़ानून बनाने वाले ही क़ानून तोड़ेंगे तो कैसे क़ानून का पालन करवायेंगे।
हमारी मॉंग है कि, क़ानून के उल्लंघन कर कई लोगों को कोरोना की ओर धकेलने वाले ऋषिकेश विधायक के विरूद्ध कार्रवाई हो। ताकि संदेश जाये कि क़ानून सबके लिये बराबर है।
तहरीर देने में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, विजय पाल रावत, राजकुमार तलवार, पूर्व प्रधान जयेन्द्र रावत, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुंतला शर्मा, भगवती सेमवाल, मधु जोशी, सरोजिनी थपलियाल, गोकुल रमोला, मधु जोशी, दीपक जाटव, दीपक नेगी, एकांत गोयल, मनोज गुसाँई, सत्येंद्र पंवार, हरिराम वर्मा, हुकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी, संदीप बसनेत, शाहरुख खान, इमरान सेफी, बुरहान अली, यश अरोडा, धर्मेंद्र धुलिया, रवि राणा, तनवीर सिंह, हेमंत डंग, प्रिंस सक्सेना, जगजीत सिंह, सुमित त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।