व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय पर बजाई थाली-ताली। दिया अल्टीमेटम

व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय पर बजाई थाली-ताली। दिया अल्टीमेटम

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
किच्छा में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल किच्छा ने व्यापारियों के साथ मिलकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार एसडीएम कोर्ट पर पहुंचकर थाली बजाकर बाजार बंद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया और नारेबाजी भी की।जिसमें किच्छा प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इनका कहना था कि, सरकार व्यापारियों की समस्याओं को न सुन रही है और न पूरी तरीके से समझ रही है और बहुत समय से बजार बंद चल रहा है। जिससे व्यापारियों को बहुत समस्या का सामना करना पढ़ रहा है। जिसका विरोध हम थाली बजाकर कर रहे है, ताकि थाली की आवाज से सरकार की नींद खुल सके और दुकानदारों के सामने बजार बंद होने से भयंकर आर्थिक संकट उतपन्न हो गया है।

इसलिए हम चाहते है कि, सरकार जल्द से जल्द बजारों को खुलवाए या फिर जो अभी समय निर्धारित किया गया है उसमे बढ़ोत्तरी की जाये। ताकि व्यापारियों को कुछ मदद हो सके। अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो हम इसका विरोध करेंगे।