सराहनीय: दूरस्थ क्षेत्रों में गांव-गांव तक राहत सामग्री पहुंचा रहे पत्रकार उमेश

दूरस्थ क्षेत्रों में गांव-गांव तक राहत सामग्री पहुंचा रहे पत्रकार उमेश

देहरादून जिले की दूरस्थ तहसील त्यूनी तक राहत सामग्री लेकर पहुंची पहाड़ परिवर्तन समिति

पहाड़ परिवर्तन समिति ने देहरादून जिले की दूरस्थ तहसील त्यूनी तक आज राहत सामग्री पहुंचाई। पहाड़ परिवर्तन समिति ने Red FM, Reliance Foundation और Jubin Nautiyal के साथ मिलकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून जिले की दूरस्थ तहसील त्यूनी तक राहत सामग्री जैसे कि ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड मशीन, मास्क दवाइयां पहुंचाई। इस दौरे पर उनके साथ RJ देवांगना और उनके सहयोगी कौशल भी मौजूद थे।

वैश्विक महामारी में उत्तराखंड वासियों की मदद के लिए वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने पहाड़ परिवर्तन समिति के माध्यम से हर जरूरतमंद को हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। पहाड़ परिवर्तन समिति ने उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों एवं गांव-गांव में जाकर दवाइयां, ऑक्सीमीटर, पल्स मीटर, सेनेटाइजर आदि एवं खाद्यान्न सामग्री गांव-गांव पहुंचा रहे हैं।

उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र जहां सुविधाओं का अभाव है, जैसे जोशीमठ, तपोवन, देवभूमि ब्लॉक के अंतिम गांव नीति घाटी एवं दुर्गम क्षेत्र मलारी, गमशाली, मोल्ता जुम्मा, फरकिया, रैणी, सूखी द्रोणागिरी क्षेत्र में पहुंच कर वहां के ग्रामीणों को दवाइयां, ऑक्सीमीटर, पल्स मीटर, सहित खाद्यान्न सामग्री वितरण कर रहे हैं।

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी उमेश कुमार का कहना है कि, उनका लक्ष्य है उत्तराखंड के हर गांव एवं हर व्यक्ति को आर्थिक मदद मिले।