देवप्रयाग में बादल फटने से हुई तबाही। लोगों की थमीं सांसें
आज शाम को देवप्रयाग में प्रकृति ने कहर बरपाया। जहां बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। अचानक पानी का सैलाब देख लोगों की सांसें थम गई।
जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे देवप्रयाग के ऊपर दशरथ डांडा में बादल फटने की घटना घटी। जिसके कारण देवप्रयाग की ओर शांति गदेरे में पानी और मलबे का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। नगरपालिका का आईटीआई भवन समेत दो भवन ध्वस्त हो गए हैं। इसके अलावा आस-पास के क्षेत्र में मलबे और पानी से कई दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही संगम मार्केट का रास्ता भी ब्लॉक हो गया है।
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। हालांकि घटना के कारण जनहानि की कोई खबर नहीं है।