कोरोना के डरावने आंकड़े आज पांच हजार पार। 1471 स्वस्थ, 96 की मौत
देहरादून। कोरोना लगातार बढ़ रहा है। इसकी रफ्तार कब थमेगी सभी को यह चिंता सताए बैठी है। क्योंकि आये दिन कोरोना के लगभग मरीज पांच हजार के आस-पाससमने आ रहे है। आज प्रदेश 5,703 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि विभिन्न अस्पतालों से 1,471 मरीज डिस्चार्ज हुए है। इस प्रकार अब सक्रिय मरीजों की संख्या 43,032 पर पहुंच गई है।
इन जिलों में मिले संक्रमित
● देहरादून में 2218
● हरिद्वार में 1024
● नैनीताल में 848
● ऊधमसिंहनगर में 397
● पौड़ी गढ़वाल में 132
● टिहरी गढ़वाल में 204
● चमोली में 214
● उत्तरकाशी में 242
● रुद्रप्रयाग में 35
● पिथौरागढ़ में 98
● अल्मोड़ा में 189
● चंपावत में 58
● बागेश्वर में 44अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,62,562 पर पहुंच गया है, जबकि इनमें से 1,13,736 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 2,309 मरीजों की मौत हुई है।