साधु-संतों के पंडाल में लगी भीषण आग
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। कोतवाली क्षेत्र के भूपतवाला में साधु संतों के पंडाल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि, फायर विभाग की 8 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग पंडाल में बने किचन में खाना बनाते वक्त लगी। गनीमत रही कि, आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। मगर पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। पंडाल में आग लगने की सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा फायर विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन आठ गाड़ियों को मौके पर बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीएफओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि, फायर विभाग को सूचना मिली थी कि, कुंभ मेले में संतों के लिए बनाए गए भूपतवाला में एक पंडाल में आग लगी है। सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। हमारे द्वारा फायर की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर हमारे द्वारा पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इनका कहना है कि, आग पंडाल के किचन में खाना बनाते वक्त लगी।
बता दें कि, कुंभ मेले में साधु संतों द्वारा बनाए गए पंडाल में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही है। मगर सभी पंडालों में आग बुझाने के संसाधन भी मौजूद नहीं। आज पंडाल में लगी आग काफी भीषण थी। गनीमत रही कि, पंडाल के पास ही पेट्रोल पंप भी मौजूद था। समय रहते ही फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया और आग लगने से कोई जनहानि भी नहीं हुई। मगर पूरा पंडाल जलकर राख हो गया।