सोमवार, मंगलवार और बुधवार भी बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
देहरादून। उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आज सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, उत्तराखंड सरकार ने पहले शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तीन दिनों के लिए प्रदेशभर के शासकीय कार्यालयों को बंद रखने का फैसला लिया था, किंतु कोरोना वायरस पर नियंत्रण एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुए आगामी सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को भी तीन दिनों तक प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालयों में ही मौजूद रहेंगे और मोबाइल फोन ऑन रखेंगे। किसी भी समय जरूरत पडने पर कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है।