बिग ब्रेकिंग: 09 की जगह शाम 07 बजे से लगेगा रात्रि कर्फ्यू, दो बजे तक खुलेंगी शहरी क्षेत्रों की दुकानें। गाइडलाइन जारी

नौ की जगह शाम सात बजे से लगेगा रात्रि कर्फ्यू, दो बजे तक खुलेंगी शहरी क्षेत्रों की दुकानें। गाइडलाइन जारी

 

उत्तराखंड में कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अब प्रदेश में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू को लागू कर दिया गया है। शहरी क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को छोड़ते हुए सभी प्रतिष्ठान दोपहर तक ही खुले रहेंगे। बाहर से आने वालों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्टे्रशन करवाना होगा। इसके अलावा 72 घंटे पूर्व की निगेटिव रिपोर्ट भी साथ लाना होगा। सरकार के अग्रिम आदेशों तक समस्त सरकारी शिक्षण संस्थान प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री कालेज, पॉलीटेक्निक, आईटीआई व कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे तथा ऑनलाइन माध्यम से ही अध्ययन जारी रहेगा।

पढें पूरा आदेश :-