भाजपा नेता मुआवजे के नाम पर डकार गया लाखों की रकम
– दो वर्ष पूर्व 2019 में भवन तोड़ने का मिला था लाखों का मुआवजा, भवन अधूरा तोडा 2021 में
– अपने राजनीतिक प्रभाव से भवन तोड़ने को रोकने की कोशिश
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। भाजपा संगठन का एक बड़ा चेहरा जिसने लोकनिर्माण विभाग की मिली भगत से लाखों की रकम डकारने का प्रयास किया है। जिसका खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से हुआ।
लोकनिर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने भाजपा नेता को फायदा पहुंचाने का काम किया है। कोटद्वार के देवीरोड सडक निर्माण के दौरान अतिक्रमण की जद में आए भवनों का लोकनिर्माण विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण का भुगतान होने के बाद भी भवन तोड़ने का मुआवजा दिया जा रहा है।
गजब की बात है कि, भाजपा नेता को लाभ पहुंचाने के लिए लोनिवि ने नियम कायदों को ताक पर रख दिया है। जबकि देवी रोड पर बने हुए अन्य भवनों के अधिग्रहण का भुगतान तक नहीं हो रहा है। भाजपा नेता लगातार अपने प्रभाव से संगठन के ऊंचे पदों पर अपनी पकड़ बनाने में सफल है और वर्तमान में भी राष्ट्रीय स्तर पर मनोनीत सदस्य है। भाजपा और भाजपा के संगठनों के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों से मधुर संबंधों के चलते बटोर रहे चांदी ही चांदी।