मोहन भागवत ने किया तीन घाटों का लोकार्पण,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रासायनिक खादों की खेती की बजाए जैविक खेती को बढ़ाने का कार्य करेगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज तीर्थ नगरी हरिद्वार में पहुंचे और उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया|  उन्होंने हरिद्वार में गंगा के पावन तट पर 3 घाटों का लोकार्पण किया|  जिनमें अमरापुर घाट सर्वानंद घाट तथा अन्य घाट शामिल थे | 

उन्होंने शौर्य वीर घाट का भी लोकार्पण किया और भारत माता की तथा एक सेना के जवान की प्रतिमा का भी उद्घाटन किया|  मोहन भागवत ने भागीरथी द्वीप स्तंभ का लोकार्पण किया, जिसमें भागीरथी गंगाजल लेकर आगे बढ़ रहे हैं और घाटों में गंगावतरण की मनोहर झांकियां बनाई गई है|  जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है | 

मोहन भागवत ने कहा कि,गंगा के किनारे तीन घाटों का लोकार्पण किया गया|  धर्मनगरी हरिद्वार में बहुत ही सुंदर घाट बनाए गए है|  मैं साधुवाद देता हूं कि, मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया साधु संतों द्वारा किए जाने वाले परोपकार में इन घाटों का निर्माण हुआ है इनका कहना है कि, देश की सेवा करने वाले कई महापुरुष हुए है यहां पर महाराजा डाईर की मूर्ति का अनावरण किया गया और गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा को लाने वाले राजा भगीरथ की मूर्ति का भी अनावरण किया गया| 

वही मोहन भागवत ने कहा कि, हमें रासायनिक खादों की खेती करनी छोड़नी पड़ेगी और अब जैविक खेती को अपनाना होगा | रासायनिक खादों की खेती से जहां जमीन बंजर होती है और कैंसर जैसी बीमारियां पैदा होती हैं और मनुष्य के लिए खतरा बनती है | 

अब समय आ गया है कि, हम व्यापक स्तर पर जैविक खेती को अपनाएं|  उन्होंने कहा कि, संघ ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करने का बीड़ा उठाया है और जल्दी ही पूरे देश में जैविक खेती के लिए व्यापक स्तर पर जागरूक अभियान चलाया जाएगा| 

धर्मनगरी हरिद्वार में  कई कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का साधु संतों ने माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उनका अभिनंदन किया|  तो मोहन भागवत ने घाटों का लोकार्पण कर इसको हरिद्वार के लिए एक अच्छी धरोहर बताया|  तो वही आने वाले समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रासायनिक खादों की खेती की बजाए, जैविक खेती को बढ़ाने का कार्य करेगा|