हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में बीती 21 मार्च को नरोत्तम पुत्र बजरंग शर्मा निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी ने तहरीर देकर जानकारी दी थी कि, 20 मार्च की रात्रि को सम्राट ढाबे के पास से मेरा ट्रक चोरी हो गया है| जिस पर सिडकुल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को चोरी के ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया| जबकि एक अभी तक फरार बताया जा रहा है।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि, बीती 20 मार्च को ट्रक के चोरी होने की सूचना मिली थी| जिस पर सिडकुल पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए अलग अलग टीम गठित की गई टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से अभियुक्त गणों का हुलिया प्राप्त कर आस पास के लोगों से जानकारी एकत्र की गई |
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सलेमपुर चौक सिडकुल हाईवे से आरोपी फतेह सिंह उर्फ पप्पू पुत्र दर्शन सिंह निवासी डंगपुरी कॉलोनी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया| आरोपी से पूछताछ में पता चला कि, चोरी में अन्य चालक भी शामिल था जिसका नाम हैप्पी निवासी गदरपुर है| जो वर्तमान में फरार चल रहा है| फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है पकड़े गए अभियुक्त पर प्रभावी धाराओं में कार्यवाही की जा रही है|
सिडकुल थाना क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है और पुलिस हाथ मलती रह जाती है| पुलिस द्वारा इस चोरी की घटना का खुलासा कर थोड़ी राहत की सांस ली गई है | मगर अभी भी पुलिस के लिए इस तरह की घटनाओं को रोक पाना नामुमकिन बना हुआ है| अब देखना होगा पुलिस इन घटनाओं को रोकने के लिए क्या कार्रवाई करती है|