चौथे स्तम्भ पर हुए हमले को लेकर पूर्व सीएम ने जताया रोष, की पुलिस कार्यवाही की निंदा

चौथे स्तम्भ पर हुए हमले को लेकर पूर्व सीएम ने जताया रोष, की पुलिस कार्यवाही की निंदा

रिपोर्ट- सलमान मलिक
आज रुड़की पहुँचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया कर्मियों पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि, जो आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नही आए उसमे पुलिस की बड़ी लापरवाही मानी जाएगी। हरीश रावत ने कहा कि, उत्तराखंड में बदमाश खुलेआम घूम रहे है पर कई दिन बीत जाने के बाद भी चौथे स्तम्भ पर हमला करने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नही आ पाए, जिससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि, इस वक्त उत्तराखंड पुलिस कितनी सुस्त है।

आज एक कार्यक्रम के दौरान रूड़की के ढंडेरा पहुँचे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिछले चार दिन पहले मीडिया कर्मियों पर खनन के लिए कवरेज करने के दौरान हुए हमले पर उत्तराखंड पुलिस और सरकार पर कटाक्ष करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा जब उत्तराखंड में मीडिया ही सुरिक्षत नही है, तो आम जनता का क्या होगा। उन्होंने कहा कि, सरकार और पुलिस को इस घटना को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए और इस मामले में वह डीजीपी से भी बात करेंगे।