मेलाधिकारी दीपक रावत ने की अवैध शराब पर छापेमारी। आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंपा
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज अवैध शराब पर छापेमारी करते हुए 160 देसी शराब के पव्वो के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में मेला नियंत्रण कक्ष के पास धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी, जिसकी लगातार मेला अधिकारी को शिकायत मिल रही थी। जिस पर छापेमारी करते हुए आज मेला अधिकारी दीपक रावत ने एक व्यक्ति को 160 अवैध देसी शराब के पव्वो के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।दीपक रावत का कहना है कि, लगातार सूचना मिल रही थी कि, मेला नियंत्रण भवन के पास अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। मेरे द्वारा पूर्व में भी निर्देशित किया गया था कि, अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए। क्योंकि हरिद्वार क्षेत्र में शराब बेचना प्रतिबंध है और काफी गंभीर मामला है कि, हर की पौड़ी के आस-पास रहने वाले लोगों का सत्यापन नहीं हो रहा है। समय-समय पर सत्यापन पुलिस को करते रहना चाहिए। जिसको लेकर एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर निरंतर चेकिंग के साथ लोगों का सत्यापन करने को कहा जाएगा। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले किया जा रहा है और जो संबंधित कार्रवाई है उनके द्वारा की जाएगी।
बता दें कि, धर्मनगरी हरिद्वार में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का काला कारोबार होता है। मगर हरिद्वार पुलिस इस काले कारोबार को रोकने में नाकाम साबित होती है। आज मेला अधिकारी दीपक रावत द्वारा हर की पौड़ी क्षेत्र में मेला नियंत्रण भवन के पास अवैध तरीके से शराब बेचने वाले एक शराब तस्कर और अवैध शराब पकडी। साथ ही हरिद्वार एसएसपी को निर्देशित भी किया कि, समय-समय पर हर की पौड़ी के आस-पास रहने वाले लोगों का सत्यापन कराया जाए। जिसे इस तरह के अवैध तरीके से शराब के कारोबार को रोका जा सके।