नदियों में अवैध खनन बदस्तूर जारी। शासन-प्रशासन बना मूकदर्शक
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। विधानसभा कोटद्वार भाबर में बहने वाली नदियों में अंधाधुध अवैध खनन का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है, विभागीय अधिकारियों के आंखों में धूल झोंकर अवैध खननकारी लाखों की चांदी काट रहे है तथा प्रदेश सरकार को रोजाना लाखों का राजस्व का चूना लगा रहे है।
गौरतलब है कि, कोटद्वार भाबर में बहने वाली खोह, मालन तथा सुखरो नदियां वर्तमान में अवैध खननकारियों के लिए सोना उगल रही है, अवैध खननकारियों के द्वारा शासन प्रशासन के डर से बेखौफ होकर नदियों में खुल्ले आम अवैध खनन किया जा रहा है।
हालांकि अवैध खनन की शिकायतों पर शासन प्रशासन के द्वारा कई बार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन अवैध खननकारियों के हौंसले इतने बुलंद हो रखे है, व छापेमारी अभियान चलाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी पिटाई करने में भी गुरेज नहीं कर रहे है। अवैध खनन को लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा शिकायत भी की जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।