अजब-गजब: कोटद्वार में नगर निगम से नाराज जनता ने निकाली शव यात्रा। किया “कूड़ा हटाओ-कोटद्वार बचाओ” टूर्नामेंट का आयोजन

कोटद्वार में नगर निगम से नाराज जनता ने निकाली शव यात्रा। किया “कूड़ा हटाओ-कोटद्वार बचाओ” टूर्नामेंट का आयोजन

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार में स्टेडियम के बाहर कूड़ा डालना, आवारा पशुओं का बाजार में घूमना सहित विभिन्न मुद्दों पर नगर निगम की शव यात्रा निकाली गई। क्योंकि दस दिन बीतने के बाद भी नगर निगम के बाहर धरना देने के बावजूद नगर निगम द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की गई। चार दिन तक लगातार कूड़ा गाड़ियों को लौटाने के बाद भी नगर निगम ने ट्रेचिंग ग्राउंड में खुले में कूड़ा डालना बंद नहीं किया। इसके विरोध में आज झूलापुल से लेकर माल गोदाम रोड, झंडा चौक, लाल बत्ती चौक, बद्रीनाथ मार्ग, जीजीआईसी, तहसील परिसर से होते हुए नगर निगम के बाहर शव यात्रा का अंतिम संस्कार किया गया।

साथ ही कल से सभी पार्षद मेयर का पुतला दहन किया जायेगा और रविवार को विधायक, मेयर, एसडीएम और नगर आयुक्त कोटद्वार की टीमों के बीच दोपहर बारह बजे से कूड़े के ढेर के ऊपर “कूड़ा हटाओ-कोटद्वार बचाव” टूर्नामेंट खेला जाएगा व लगातार अनिश्चितकालीन कोटद्वार नगर निगम की कूड़े की गाड़ियों को वहां पलटने से रोका जाएगा। इस अवसर पर संस्कार संस्था के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा, आशुतोष भोंटियाल, शुभम, करन, हिमांशु शर्मा, अर्जुन शर्मा, शुभम भंडारी, रोहित भंडारी, सलमान, फरमान, सूफी लोहड़ी, लक्ष्मण गौतम, गौरव सहित बड़ी मात्रा में क्षेत्री लोग व स्टेडियम के बच्चे मौजूद थे।