लापरवाह प्रशासन: साप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ दे रही कोरोना को दावत

साप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ दे रही कोरोना को दावत

रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। जहाँ एक ओर देश में कोविड-19 का कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है और इसका आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। रुड़की शहर में साप्ताहिक बंदी लगने वाले बाजार में भारी भीड़ कोरोना को खुलेआम दावत दे रही है। जिसका डर ना तो शहर वासियों को हैं और ना ही प्रशासन को कोई परवाह हैं। वही रुड़की वासी और प्रशासन इसे गंभीरता से नही ले रहे है। जिसका नज़ारा आज रूड़की के बुद्ध बाजार में साफ तौर पर देखने को मिला है। सप्ताह में एक बार भरने वाले बुद्ध बाजार में ना ही तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखता नज़र आया और ना ही 50 प्रतिशत लोग माक्स लगाए हुए नज़र आये।

इसमें दुकानदार सहित महिलाएं, बच्चे व पुरुष बिना माक्स के ही बुद्ध बाजार में खरीदारी करते हुए नज़र आ रहे है। वहीँ इस पूरे मामले में प्रशासन भी लापरवाह नज़र आ रहा है। क्योंकि बाजार में एक दूसरे से सटे हुए लोगो पर या बिना माक्स के किसी व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नही कर रहे। इस संबंध में जब रुड़की तहसीलदार को दूरभाष द्वारा सूचना दी गई तो उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं।