ठगी के तीन आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। हापुड से कोटद्वार आ रहे ट्रक में से सरसों के तेल के 100 टिनों को गायब करने वाले तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि, गढ मुक्तेश्वर ब्रजघाट निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र चोखे लाल ने विगत 22 नवम्बर को थाना कोतवाली में तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि, विगत 8 नवम्बर को हापुड से एक ट्रक 100 टिन सरसों का तेल लेकर कोटद्वार स्थित बाबूराम विनोद कुमार के यहां आ रहा था, लेकिन कुछ ठगों ने फोन कर अपना नाम विनोद कुमार बता कर उक्त माल को अपने कब्जे में ले लिया।
इसकी भनक मिलते ही पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी। बताया कि, आरोपी रूपेश नेगी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी नागनाथ पोखरी, सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्वरूप सिंह निवासी गैंडीखाता, मुकेश राजपूत पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी रामपुरा खैरा नजीबाबाद को सरसों के तेल के 29 टिन, तीन गाडी के टायर, एक कार एवं बेचे गये तेलों के टिन, जिसकी कीमत 92 हजार रूपये है कि धनराशि के साथ हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी रफत अली, महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह, उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा, सुशील कुमार, अमरजीत सिंह, संतोष कुमार, आबिद अली, हरीश कुमार, गजेंद्र, टीकम सिहं शामिल रहे।