भू-माफिया ने नदी किनारे काटी कॉलोनियां। नदी की पीचिंग पर भी कब्जा
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। क्षेत्र में भू माफिया अब नदियों को भी अपने कब्जे में लेने से बाज़ नही आ रहे है। हद तो यह है कि नदी के बिल्कुल किनारे पर कई कालोनियां काट डाली गई और उनमें ऊँचे दामों पर प्लाटिंग कर के बेची जा रही है। वही नदी का ही रेत उठवा कर उस कॉलोनी का भराव भी किया जा रहा है। यह भू माफिया राजनीतिक शरण लेकर अधिकारियों पर भी अपने अवैध कार्य मे शामिल होने का दबाव बनाते रहते है। हाईकोर्ट के आदेश है कि नदियों से कम से कम दो सौ मीटर की दूरी पर ही कोई निर्माण कार्य किया जा सकता है, पर भू माफिया बिल्कुल नदी के किनारे ही कॉलोनी काट कर अंजान लोगो को प्लॉट बेच रहे है।
वहीं अजब और गजब कारनामा यह भी है कि, एक भू माफिया ने तो नदी के पिचिंग को भी अपनी कॉलोनी में शामिल कर लिया है। वही कुछ दिनों पहले भारी बारिश के बाद जब रत्मऊ नदी पूरे उफान पर आई थी तो नदी से काफी दूरी पर बनी, कई कालोनियां नदी के पानी मे डूब गई थी, लेकिन भू माफिया अब भी अपनी जेबें भरने में लगे हुए है। शायद प्रशासनिक अधिकारी भी मौन साधे रहते है। इस मामले में जब मीडिया के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में डाला गया तो उनका कहना है कि, मामला उनके संज्ञान में डाला गया है जिसकी जाँच की जाएगी और जल्द ही कार्यवाही भी की जाएगी।