नयार घाटी मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को जनपद की नयार घाटी विलखेत में आयोजित होने वाली 19 नवम्बर से 22 नवम्बर, 2020 तक नयार घाटी मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने जीआईसी बिलखेत पौड़ी गढ़वाल में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर मंच एवं परिसर में टेन्ट आदि को व्यवस्थित रूप से स्थापित करने एवं शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें आयोजन स्थल में विद्युत आूपर्ति की लाइन को व्यवस्थित रूप से लगाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कार्यक्रम के शुभारंभ से लेकर समापन तक विभिन्न आयोजनों में स्थानीय गणमान्यों, जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, महोत्सव के दौरान सांयकाल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करना सुनिश्चित करें। जिससे महोत्सव में आने वाले विभिन्न प्रान्तों के पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति की जानकारी मिल सके। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पादन करने हेतु हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएसन एवं होटल व्यवसायियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा निर्देशित किया कि आयोजन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो।
साथ ही उन्होंने कहा कि होटलों, आयोजन स्थल व सभी आवश्यक उपकरणों को सेनेटाइज करें और कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें तथा अपने अधीनस्थों को भी पालन कराना सुनिश्चित करें। हिमांचल के बीर गांव से पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे स्थानीय युवक-युवतियों ने जिलाधिकारी से भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं।
इस अवसर पर एसडीएम सदर एसएस राणा, एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा, एसडीएम लैंसडाउन अर्पणा ढौंडियाल, एसडीएम सतपुली संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, एआरटीओ कोटद्वार आरएस कटारिया, प्रधानाचार्य जीआईसी बिलखेत राकेश मोहन रावत, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सचिव होटल एसोसिएशन लैंसडाउन अजय सतेजा, उपाध्यक्ष अजय ढौंडियाल, हासा के सचिव विनय कुमार सहित मयंक घिडिंयाल, अजय कंडारी, अनिरू़द्व रावत, सामाजिक कार्यकर्ता जानकी प्रसाद नैथानी, आदि मौजूद रहे।