दीपावली पर मुख्य बाजारों में वाहन लाना होगा प्रतिबंधित। रुट डाइवर्ट
– बाजार से हटकर अलग स्थान पर बिकेंगे पटाखे
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। दीपावली पर्व पर जनहित में यातायात व सुरक्षा को देखते हुए प्रसाशन ने आम जनता व व्यापारियों से की अपील। पटाखें बेचने के लिए लाइसेंस केवल ग्रासटनगंज दशहरा मैदान में व प्रगति मैदान शिब्बूनगर में ही दिए जाएंगे। अन्य स्थानों/बाजार में पटाखे बेचने पर दुकानदार पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बुधवार 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक प्रातः 10 बजे से रात्रि में बाजार बंद होने तक चौपहिया वाहन बाजार में प्रतिबंधित रहेंगे।
अत्यधिक भीड़ होने पर दुपहिया वाहन भी प्रतिबन्धित हो जाएंगे। नजीबाबाद से आने वाले सभी भारी वाहनों का डायवर्जन बालासौड़ तिराहे से देवीमन्दिर, बेलाडाट चौराहा, डिग्री कॉलेज मार्ग से होते हुए पर्वतीय मार्ग पर जाएंगे। दुगड्डा मार्ग से आने वाले वाहन सिद्धबली मन्दिर से होते हुए होटल कॉर्बेट पैराडाइज, रतनपुर, झूलापुल होते हुए बस अड्डे पहुचेंगे। हल्के चौपहिया वाहन लालबत्ती से मस्जिद के पीछे पटेल मार्ग से होते हुए पुराने ARTO कार्यालय जाएंगे। दुकान के आगे व्यापारी अतिक्रमण नही करेंगे व अपने वाहन सफेद पट्टी के अंदर ही खड़े करेंगे।