दुःखद: खाई में गिरी कार दो की मौत, तीन घायल

खाई में गिरी कार दो की मौत, तीन घायल

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। फरीदाबाद हरियाणा से रिखणीखाल ब्लॉक जा रही एक कार रथुवाढाब-ढौंटियाल मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गये। घायलों का राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार चल रहा है। राजस्व पुलिस द्वारा पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

वहीं कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि, बीती गुरूवार रात करीब 9 बजे जिला कंट्रोल रूम पौड़ी से रथुवाढाब-ढौंटियाल मोटर मार्ग पर एक गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना मिली। दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश को घटना के बारे में अवगत कराया गया। चौकी प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दुगड्डा पुलिस ने रेसक्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। कार में पांच लोग सवार थे। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये।

एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि, 32 वर्षीय तेजबीर पुत्र सुरेन्द्र गुसांई, 28 वर्षीय राजेन्द्र सिंह रावत पुत्र मनवर सिंह रावत निवासी फरीदाबाद हरियाणा की दुर्घटनाग्रस्त वाहन के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 33 वर्षीय धनवीर पुत्र प्रेम सिंह गुसांई, 34 वर्षीय मनोज पुत्र सुभाष, 32 वर्षीय सुनील पुत्र संतराम ठाकुर निवासी फरीदाबाद हरियाणा घायल हो गये। घायलों को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है।

घायलों ने पुलिस को बताया कि, वह फरीदाबाद हरियाणा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार में सवार होकर रथुवाढाव गांव जा रहे थे। इसी दौरान अचानक ढौंटियाल के पास मोड पर गाडी पूरी तरह न कटने के कारण सड़क से नीचे खाई में गिर गई। रेसक्यू करने वाली पुलिस टीम में पुलिस चौकी प्रभारी दुगड्डा ओमप्रकाश, कांस्टेबल मोहन सिंह, मनोज कुमार, महेन्द्र कुमार, राकेश गुसांई आदि शामिल थे।