कोरोना काल में चौपट हुआ व्यापार। व्यापारियों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। कोरोना आपदा काल में चौपट हुए व्यापार को लेकर आज धर्मनगरी हरिद्वार मे ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधियों की एक बैठक नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक के ज़रिए व्यापारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक मेल के द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में व्यापारियों द्वारा मांग की गई है कि, उत्तराखंड राज्य में गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड व्यापार आयोग का गठन किया जाए। कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते व्यापारियों का व्यापार पूर्ण रूप से चौपट हो चुका है। उत्तराखंड के समस्त व्यापारियों को राज्य सरकार की ओर से दस लाख की सहायता राशि लोन के रूप में दी जाए। व्यापारियों को बिजली पानी के बिल और बच्चों की स्कूल फीस एक वर्ष की माफ की जाए।आल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा गोविंद भवन स्थित कार्यलय पर समाजिक दूरी के साथ व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर संगठन के सदस्य अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान संजय चोपड़ा ने बताया कि, बैठक में निर्णय लिया गया है कि, 4 सप्ताह तक ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सदस्य अभियान जारी रहेगा। साथ ही व्यापारियों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ईमेल द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि, हरिद्वार के बदहाल व्यापारियों की कितनी सुध उत्तराखंड सरकार द्वारा ली जाती है और किस तरह की सुविधाएं इन व्यापारियों की बदहाल हालत को सुधारने के लिए सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है।