किसानों ने किया प्रदर्शन। भाजपा सरकार को बताया किसान विरोधी सरकार
रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रुड़की। अखिल भारतीय किसान संघर्ष सामान्य सिमिति के बैनर तले आज रुड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेर के कार्यलय के बाहर दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन कर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान किसानों ने कहा कि, सरकार की नीतियां किसान विरोधी हो चुकी है। जिसे वह कतई बर्दाश्त नही करेंगे। इसके लिए चाहे किसानों को सड़कों पर उतर कर ही आंदोलन क्यो ना करना पड़े।
किसान संघर्ष सिमिति के अध्यक्ष पदम सिंह भाटी ने कहा कि, सरकार नया कार्पोरेट ला रही है। जिसमे किसानों द्वारा पैदा किया गया गेँहू, तिलहन, नही खरीदा जाएगा। वही ट्यूवेल के बिजली के बिल भी बढ़ा कर 2 रुपये से 10 रुपये प्रति यूनिट करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही किसानों की खेती पर भी जी एस टी की मार लगाने की तैयारी की जा रही है। किसानों ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और इसी के चलते हरियाणा में भी किसानों पर जुल्म किया गया। जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा।