न जमीन लौटाई न पैसा। ससुरालियों ने पीटकर दामाद और बेटी को भगाया। कोतवाली में शिकायत दर्ज
रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रुड़की। काशीपुरी में रहने वाले एक दंपत्ति ने अपनी ही ससुराल वालो पर रुपये वापस माँगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दंपति ने इसकी शिकायत कोतवाली मंगलौर में कर इंसाफ की गुहार लगाई है। दंपत्ति का आरोप है कि, अब से कुछ वर्ष पहले उन्होंने ससुराल वालो को जमीन में हिस्सेदारी के एवज में पाँच लाख रुपये दिए थे, पर उनके ससुराल पक्ष के लोगों ने ना तो जमीन में हिस्सेदारी की और ना ही उनका रुपया लौटाया। महिला ने आरोप लगाया है कि, जब उसने अपने भाई से अपने पैसे वापस करने की मांग की तो उसके द्वारा उनके साथ मारपीट कर दी गई है।
जब मामला रिश्तेदारों के बीच में गया तब महिला के भाई ने अपने चेक भी दंपति को दिए थे और जल्द ही पैसे लौटाने का आश्वासन दिया था। साथ ही महिला ने अपने मायके वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कुछ दिन पहले उसके पति की तबियत खराब हुई और उसे पैसे की आवश्यकता पड़ी, पर न तो उनके पति को देखने आए और ना ही उनके पैसे लौटाए। कुछ दिन बाद जब वह उनके घर पहुंचे तो उनकी ससुराल वालो ने दोनों के साथ गाली गलौच कर मारपीट कर दी जिसके बाद उन्होंने मंगलौर कोतवाली में तहरीर भी दी और पुलिस से न्याय को गुहार लगाई है, पर अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नही की है।