कोटद्वार: आज फिर पांच लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि।

आज फिर पांच लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। आज कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती चार लोग व बेस चिकितसालय में एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग इन लोगों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में लग गया है। वहींं पाजीटिव आये लोगों का उपचार अभी जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौडी डॉ मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि, राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार की एक स्टाफ नर्स के घर कार्य करने वाली मेड की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। विगत दिनों स्टाफ नर्स भी पाजीटिव आई थी। विगत 5 अगस्त को नर्स के सम्पर्क में आये लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये।

शुक्रवार को बेस अस्पताल कोटद्वार की स्टाफ नर्स के घर पर काम करने वाली महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला का आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है। वहीं पिछले दिनों मोटाढांक क्षेत्र निवासी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। महिला के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया गया था और विगत 3 अगस्त को उनके सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गये थे। शुक्रवार को मोटाढांक क्षेत्र निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, 17 वर्षीय युवती, 48 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी का कोविड केयर सेंटर कौड़िया में उपचार चल रहा है। इन सभी के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके भी सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजें जाएंगे।