भूमि पूजन के दिन ब्रह्मकुंड भी रंगेगा भगवान राम के रंग में। कई हजार दीपों से जगमगाएगी हर की पैड़ी
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। भगवान श्री राम मंदिर का अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा। देशभर में मंदिर निर्माण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में भी 5 अगस्त को भगवान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी कई हजार दीप जलाकर मनाई जाएगी। इन दीपों से हर की पैड़ी भी जगमग हो जाएगी। जिससे अयोध्या के साथ-साथ हरिद्वार हर की पैड़ी का नजारा भी अलग ही देखने लायक होगा। जब भगवान श्रीराम के लिए मां गंगा के तट जगमग हो जायेगे।
अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के भूमि पूजन पर हरिद्वार श्री गंगा सभा द्वारा हर की पैड़ी और आस-पास के तमाम घाटों पर कई हजार दीप जलाए जाएंगे। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि, 5 अगस्त को ऐतिहासिक पल आने वाला है। जिसमें अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। इसी खुशी के अवसर पर श्री गंगासभा द्वारा हरकी पैड़ी पर दीये प्रज्वलित कर पूरे हरकी पैड़ी क्षेत्र को दीयों से सजाया जाएगा। हम देशवासियों से भी अपील करते हैं कि, इस खुशी के अवसर पर आप सब अपने घरों में भगवान श्री राम के नाम का एक दीया जरूर प्रज्वलित करें और अपनी खुशी जाहिर करें। इस ऐतिहासिक पल को सब मिलजुल कर एक त्योहार के रूप में मनाए।
राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है। हर कोई भगवान श्री राम की भक्ति में लीन है। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां पूरी जोरों पर चल रही है, तो वहीं देश के अन्य और धार्मिक स्थानों पर भी भगवान श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी देखने को मिल रही है। 5 अगस्त को जब अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा वहीं हरिद्वार हर की पैड़ी भगवान श्री राम के दीपों से जगमगाएगी।