कोटद्वार: पीआरडी भर्तियों में स्थानीय लोगों को मिले प्राथमिकता

पीआरडी भर्तियों में स्थानीय लोगों को मिले प्राथमिकता

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड- 40 के युवाओं ने महापौर हेमलता नेगी को दिए ज्ञापन में कहा है कि, नगर निगम मे पीआरडी की निकाली गई भर्तियों में कोटद्वार नगर निगम के स्थानीय युवाओं को मौका मिलना चाहिए। युवाओं का कहना है कि, कोटद्वार के विभिन्न वार्डो में अनेक एससी/एसटी युवा बेरोजगार हैं। रोजगार के अभाव में ये युवा अनैतिक कार्यों से जुड सकते हैं।

इसलिए स्थानीय युवाओं को इन भर्तियों मे मौका मिलना चाहिए। पूर्व मे एसटी/एससी के स्थानीय युवाओं को चुनाव तथा कांवड़ यात्रा मे ड्यूटी मिलती रही हैं। इसलिए स्थानीय युवाओं के परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बाहरी लोगों के बजाय कोटद्वार निगम क्षेत्रों के युवाओं को भर्तियों में लिया जाए। ज्ञापन देने वालों मे विनोदकुमार, रोशन सिह, पंकज सिंह, आकाश सिंह, शुभम, जीतसिंह, राजकुमार, अरुण, आनंद, सहित कई युवा मौजूद रहे।