अपराध: विकास दुबे को लेकर कोटद्वार पुलिस अलर्ट। बिजनोर सीमा पर सशस्त्र पुलिसबल तैनात

विकास दुबे को लेकर कोटद्वार पुलिस अलर्ट। बिजनोर सीमा पर सशस्त्र पुलिसबल तैनात

– विकास दुबे पर पुलिस की नाकामी से भड़के योगी, खुद रख रहे ऑपरेशन पर नजर

रिपोर्ट- अनुज नेगी
कोटद्वार। गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने 50 से ज्यादा टीमें लगा रखी हैं। लेकिन अभी तक नतीजा शून्य है। पुलिस के खाली हाथ देखकर सूबे के मुखिया की नाराजगी सातवें आसमान पर है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों के हत्यारोपी गैंगस्टर विकास दुबे के उत्तराखंड में शरण लेने की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस सर्तक हो गई है।

जनपद पौड़ी के कोटद्वार में भी विकास दुबे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बार्डर स्थित कोड़िया चेकपोस्ट पर सशस्त्र पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। साथ ही यूपी से आने वाले हर वाहन की सघन चैकिंग की जा रही है। उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश विकास दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अब सिरदर्द बन चुका है। गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने 50 से ज्यादा टीमें लगा रखी हैं। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।